scorecardresearch
 

अगर बनना है आर्मी अफसर तो न गुदवाएं टैटू

भारतीय सेना ने जवानों की भर्ती में टैटू को लेकर नियम तो तीन साल पहले ही बना दिए थे और अब अधिकारियों के लिए भी नियम तय कर दिए गए हैं. कमिशंड ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जिन उम्मीदवारों के शरीर पर 'आपत्तिजनक' टैटू होंगे, उनकी उम्मीदवारी सेलेक्शन प्रोसेस के पहले चरण में ही खारिज कर दी जाएगी.

Advertisement
X
Indian Army
Indian Army

भारतीय सेना ने जवानों की भर्ती में टैटू को लेकर नियम तो तीन साल पहले ही बना दिए थे और अब अधिकारियों के लिए भी नियम तय कर दिए गए हैं. कमिशंड ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जिन उम्मीदवारों के शरीर पर 'आपत्तिजनक' टैटू होंगे, उनकी उम्मीदवारी सेलेक्शन प्रोसेस के पहले चरण में ही खारिज कर दी जाएगी.

हलफनामे में देना होगा हर टैटू का ब्यौरा
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, सेना के भर्ती नियमों से जुड़ी इस नई पॉलिसी के तहत कमिशंड ऑफिसर के इंटरव्यू के लिए आने वाले उम्मीदवारों को अलग से एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें उन्हें अपने शरीर पर मौजूद हर टैटू की जानकारी देनी होगी. सेना ने इस नए नियम को जून से लागू किया है.

तय मानकों के मुताबिक मिलेगी मंजूरी
अगर किसी उम्मीदवार के शरीर पर तय मानकों के मुताबिक ही टैटू हुए तो उसकी उम्मीदवारी को मंजूरी दी जाएगी. लेकिन उस उम्मीदवार को यह हलफनामा देना होगा कि वह ट्रेनिंग पर जाने से पहले और टैटू नहीं बनावाएगा.

Advertisement
Advertisement