ब्रिटेन की एक महिला पर्यटक को अपनी बांह पर भगवान बुद्ध का टैटू बनवाने के कारण श्रीलंका से वापस भेजे जाने के संकट का सामना करना पड़ रहा है. इस पर्यटक को हिरासत में ले लिया गया है, जो कल सुबह मुंबई से कोलंबो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची थी.
पुलिस ने एक बयान में कहा कि इस महिला पर्यटक को नेगोम्बो में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. अदालत ने उसे वापस भेजने से पहले आव्रजन हिरासत केंद्र में रखे जाने का आदेश दिया. उसने बताया कि इस पर्यटक ने अपनी दाहिनी बांह पर कमल के पुष्प पर बैठे बुद्ध की तस्वीर गुदवा रखी है. यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला को कहां वापस भेजा जाएगा. इस महिला की पहचान उजागर नहीं हुई है.
श्रीलंका एक बौद्ध बहुल देश है और अधिकारी विदेशियों द्वारा धर्म के अनादर को लेकर काफी संवेदनशील रहते हैं. पिछले साल भी इसी तरह की एक घटना में एक अन्य ब्रिटिश पर्यटक को वापस भेज दिया गया था.