सरकार ने बताया कि सिविल सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा के स्थान पर सिविल सेवा अभिरूचि परीक्षा (सीएसएटी) शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है.
भाजपा की कुसुम राय द्वारा पूछे गये प्रश्न के लिखित उत्तर में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने राज्यसभा को बताया कि पहले की परीक्षाओं में 23 वैकल्पिक विषयों में से जो एक विषय चुना जाता था अब उसके स्थान पर अभिरूचि परीक्षा का एक साझा पेपर लाया जा रहा है.
चव्हाण ने बताया कि सिविल सेवा अभिरूचि परीक्षा का पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि सरकार शीघ्र ही पाठ्यक्रम का ब्यौरा देते हुए परीक्षा की नयी योजना को अधिसूचित करेगी.