
वैसे तो हाथी को शांत जानवर माना जाता है, लेकिन जब कभी ये अशांत होता तो सामने वाला मुश्किल में पड़ जाता है. उसके पास जान बचाकर भागने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता. कुछ ऐसा ही हुआ एक बस ड्राइवर के साथ जिसे गुस्साए हाथी से बचने के लिए करीब 8 किलोमीटर तक सवारियों से भरी बस को रिवर्स गियर में चलाना पड़ा.
रिपोर्ट के मुताबिक, बस के सामने अचानक हाथी आ गया. वह गुस्से में बस की तरफ ही दौड़ता चला आ रहा था. मानो वह बस को टक्कर मारना चाहता हो. लेकिन तभी ड्राइवर समझदारी दिखाते हुए बस को पीछे लेने लगता है. लेकिन हाथी फिर भी नहीं मानता. वह बस का पीछा करना शुरू कर देता है.
ये देखकर ड्राइवर रिवर्स गियर में ही लगभग 8 किलोमीटर तक बस को पीछे की ओर लेकर जाता है. इसके चलते पीछे से आ रही गाड़ियों का रूट डाइवर्ट करना पड़ा. आखिर में ड्राइवर ने इस मुसीबत से निजात पा ली.

ये घटना केरल के थ्रिशूर स्थित चालकुडी-वालपराई रूट की बताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, ड्राइवर ने अंबलप्पारा से अनक्कयम तक करीब 8 किमी रिवर्स बस चलाई, क्योंकि हाथी रास्ते से हटने का नहीं ले रहा था. उल्टे वो बस को दौड़ा रहा था.
इस सिंगल रूट में बस को मोड़ना संभव नहीं था. रोड में जगह-जगह मोड़ भी हैं. इसलिए सोशल मीडिया पर लोग ड्राइवर के ड्राइविंग कौशल की भी तारीफ कर रहे हैं. ड्राइवर ने बताया कि उस वक्त बस में 40 से अधिक लोग सवार थे. इस रूट पर कुछ दिन पहले भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी. तब एक हाथी ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की जीप को टक्कर मार दी थी.