scorecardresearch
 

ब्रेस्ट मिल्क से लेकर पैर की फोटो बेचने तक... विदेश में घूमने के लिए ऐसे पैसों का जुगाड़ कर रही महिलाएं?

गर्मी की छुट्टी में बाहर घूमने जाने का खर्च निकालने लिए अमेरिका की महिलाएं तरह-तरह की तरकीबें निकालती हैं. इनमें से कुछ जुगाड़ तो काफी अजीब हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस तरह से भी घूमने जाने के लिए पैसा जुटाया जा सकता है.

Advertisement
X
वेकेशन पर घूमने के लिए पैर की फोटो बेचकर महिलाएं पैसा जुटा रही हैं (Photo - AI Generated)
वेकेशन पर घूमने के लिए पैर की फोटो बेचकर महिलाएं पैसा जुटा रही हैं (Photo - AI Generated)

कुछ लोग वेकेशन पर बाहर जाने को लेकर इतने ज्यादा रोमांचित हो जाते हैं कि इसका खर्च निकालने के लिए अजीबोगरीब तरीके अपनाने लगते हैं. ऐसी ही कुछ बातें एक सर्वे में सामने निकलकर आई. इसमें पता चला कि अमेरिका में कुछ महिलाएं धन जुटाने के लिए अपने पैरों की फोटो और ब्रेस्ट मिल्क तक बेचने से परहेज नहीं करती हैं. 

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ महिलाओं ने बताया कि उन्होंने गर्मी की छुट्टियों का खर्च उठाने के लिए अपने पैरों की तस्वीरें बेचीं. यहां तक की कुछ ने तो अपने खाने-पीने के खर्च में भी कटौती कर दी. कुछ शादीशुदा महिलाएं तो ऐसी भी हैं, जो वेकेशन का खर्च निकालने के लिए अपना ब्रेस्ट मिल्क भी बेचती हैं.  

20 में से एक अमेरिकी छुट्टियों के लिए ऐसे करते हैं जुगाड़
एक ऑनलाइन सर्वेक्षण से पता चला कि 20 में से एक अमेरिकी अपनी गर्मी की छुट्टियों पर बाहर घूमने जाने के लिए धन जुटाने के अपरंपरागत तरीके का सहारा लेते हैं. कुछ गुमनाम शौकीनों ने तो अपने पैरों की तस्वीरें बेचकर इसके लिए पैसा जुटाने की बात बताई. 

सर्वे में  45% युवाओं ने कहा कि वे यात्रा करने के लिए कोई भी अतिरिक्त काम करेंगे, जबकि 34% लोग अपनी अगली बड़ी यात्रा के लिए निजी सामान बेचने की बात कही. 

Advertisement

इधर, न्यूयॉर्क पोस्ट की ही एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ महिलाएं अपना ब्रेस्ट मिल्क बेचकर भी अतिरिक्त पैसा कमा रही हैं. ये इसे औंस के हिसाब से जिम जाने वाले फिटनेस प्रेमी और बॉडीबिल्डर को बेचती हैं. ऐसा करके प्रतिदिन उन्हें 1000 डॉलर तक की कमाई हो जाती है. 

ब्रेस्ट मिल्क बेचकर जमा करती हैं पैसे
महिलाएं इन पैसों का इस्तेमाल महंगी छुट्टियों के लिए करती हैं. ब्रेस्ट मिल्क जिम जाकर बॉडी बनाने वालों के लिए एक जरूरी पेय माना जाता है. यही वजह है कि इसके लिए लोग भारी कीमत चुकाते हैं. इस तरह इससे मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल अपनी महंगी छुट्टियों के लिए करती हैं. 

एक बच्चे की मां और 31 साल की महिला ने बताया कि उसने सोशल मीडिया पर अपना ब्रेस्ट मिल्क बेचने को लेकर एक पोस्ट किया था. इसके बाद उसने ऐसा करके एक दिन में 800 डॉलर कमा लिए.  

इस बार सस्ती हो गई फ्लाइट टिकट की कीमत
रिपोर्ट में बताया गया है कि आधे से अधिक अमेरिकी (60%) अब भी मानते हैं कि कीमतें आसमान छू रही हैं. जबकि, विशेषज्ञों का कहना है कि 2025 की गर्मियां पिछले कई सालों में सबसे सस्ती छुट्टियों में से एक साबित हो सकती हैं. क्योंकि, 100 से अधिक गंतव्यों के लिए उड़ानों की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है, कुछ अंतरराष्ट्रीय किरायों में तेजी से गिरावट आ रही है.

Advertisement

छुट्टी के लिए ऐसे जुगाड़ को विशेषज्ञों ने बताया बेवकूफी
ऐसे में छुट्टियों के लिए किसी भी हद तक जाकर पैसा जुटाने को विशेषज्ञ बेवकूफी भरा कदम बता रहे हैं. उनका कहना है कि वेकेशन प्लान करने से पहले फ्लाइट की टिकटों की कीमत पर भी नजर डाल लें. ये काफी सस्ती हो गई हैं और लोगों को बहुत ज्यादा इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement