अमेरिका के मिशिगन में एक 12 साल के बच्चे के हरकत ने लोगों को हैरत में डाल दिया है. उसने कुछ ऐसा किया है जिसकी उम्मीद कोई इतने छोटे बच्चे से तो कर ही नहीं सकता. दरअसल, इस बच्चे ने एक कंस्ट्रक्शन साइट से फोर्कलिफ्ट ट्रक ही चुरा लिया. जी हां सही पढ़ा आपने. शाम लगभग 6:45 बजे, पुलिस को इस चोरी की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंची. उन्होंने पाया कि लड़का ब्रूक्स स्ट्रीट पर बिना हेडलाइट जलाए तेजी से फोर्कलिफ्ट चला रहा था.
पुलिस ने 15 से 20 मील प्रति घंटे की स्पीड से लड़के का पीछा किया. बच्चा ट्रक को लेकर जॉर्जटाउन बुलेवार्डसे होकर गुजरा, यहां उसने लगभग दस खड़ी कारों को टक्कर मार दी. हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ है. कुल मिलाकर पुलिस शाम 7:53 बजे के आसपास तक उसका पीछा करती रही.
आखिरकार लड़के ने एम-14 और गॉटफ्रेडसन रोड के क्षेत्र में फोर्कलिफ्ट रोक दी. इसके बाद, पुलिस ने लड़के को हिरासत में लिया गया. अधिकारियों ने पुष्टि की कि पूरे घटनाक्रम के दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. एन आर्बर पुलिस विभाग इस खतरनाक घटना की आगे की जांच कर रहा है.
हालांकि, एक मासूम बच्चे की ओर से ऐसी हरकत अपने आप में डराने वाली है. बता दें कि छोटे बच्चों के बड़ी वारदात को अंजाम देने का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे मामले आए हैं. कुछ समय पहले भारत में एमपी के ग्वालियर में कुछ ऐसा ही हुआ था.
यहां एक 12 साल के बच्चे ने मात्र 3 मिनट में स्कूटी चोरी कर ली थी. यह घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में कैद बच्चा स्कूटी चोरी करके ले जाता दिखाई दिया. पुलिस के मुताबिक, इस बच्चे के पिता नहीं हैं और मां के साथ रहता है. बाद में पुलिस ने बच्चे से चोरी की स्कूटी बरामद कर ली गई थी.