अमेरिका के डेलावेयर में ढहाए जाने के लिए तैयार एक घर में काम कर रही एक इंस्पेक्शन टीम को यहां दशकों पुरानी एक चीज मिली. दरअसल, यहां एक दीवार के अंदर एक शराब की बोतल रखी थी जो करीब 68 साल पुरानी थी. बीयर की बोतल पर लिखा एक मैसेज भी लिखा था. डेविड के रूप में पहचाने जाने वाले एक इंस्पेक्टर ने कहा कि वह घर की योजना से पहले एक खतरनाक सामग्री सर्वेक्षण कर रहा था. उनकी टीम को यहां एक दीवार के अंदर गुंथर बीयर की बोतल मिली.
बोतल पर लिखा था खास मैसेज
बोतल पर लिखे एक मैसेज में लिखा है: "यह बोतल प्लंबर द्वारा 3/25/1955 को यहां रखी गई थी." डेविड ने न्यूजवीक को बताया, "17 सालों में मैं 3000 से ज्यादा इमारतों का डिमोलिश करा चुका हूं, लेकिन, मुझे कभी ऐसा कुछ नहीं मिला." उन्होंने कहा कि टीम के बाकी लोग भी बोतल मिलने से हैरान हैं.
पहले लगा पेशाब से भरी एक बोतल है
डेविड ने कहा, "पूरी निरीक्षण टीम हैरान थी. मैंने शुरू में सोचा कि यह पेशाब से भरी एक बोतल है लेकिन बोतल खाली होने पर टीम को राहत मिली. जब हमें एहसास हुआ कि यह एक सिर्फ खाली बियर की बोतल थी, तो हमने सोचा कि रखी होगी घर के मालिक ने , फिर हमने उस पर नोट देखा और आश्चर्यचकित रह गए. हम सभी ने काम रोककर दोस्तों को दिखाने के लिए इसकी तस्वीरें लीं. रेडिट पर एक बीयर बोतल की एक तस्वीर भी वायरल हो रही हैं.
फर्श के नीचे मिली 135 साल पुरानी व्हिस्की
ऐसा ही एक मामला पिछले साल भी सामने आया था जब एक महिला को घर के फर्श के नीचे से 135 साल पुरानी व्हिस्की की बोतल मिली. इस बोतल में एक रहस्मयी मैसेज लिखा हुआ था. इसे पढ़कर महिला और उनके बच्चे रोमांचित हो गए. महिला घर में कुछ काम करवा रही थीं, तभी यह बोतल उसे मिली थी. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम एलिध स्टिम्पसन (Eilidh Stimpson) है और वह पेशे से जनरल फिजीशियन हैं. उन्हेंघर की मरम्मत के दौरान क्वीन विक्टोरिया के दौर की यह ऐतिहासिक चीज मिली तो वह हैरान रह गईं. प्लंबर पीटर एलन ने इस व्हिस्की की बोतल को बेहद सावधानी से जमीन के अंदर से निकाला. उन्होंने देखा कि बोतल के अंदर एक लेटर भी है. जिस पर 6 अक्टूबर 1887 की तारीख दर्ज है. यह बोतल घर में कई दशकों तक दबी रही.