scorecardresearch
 

पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड के रूप में फेमस, कौन है ये खूबसूरत महिला?

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की निजी जीवन को लेकर खूब चर्चे हो रहे हैं. पूर्व जिमनास्ट एलिना काबएवा के साथ उनका नाम लंबे वक्त से जुड़ता रहा है. माना जाता है कि वो पुतिन के जुड़वा बच्चों की मां भी हैं.

Advertisement
X
Vladimir Putin and Alina Kabaeva (File Photo/Getty)
Vladimir Putin and Alina Kabaeva (File Photo/Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक दशक से पुतिन और एलिना का नाम जुड़ता आया है
  • हालांकि, एलिना इस रिश्ते को नकारती आई है

यूक्रेन पर रूस की ओर से जबरदस्त हमले हो रहे हैं. इसको लेकर पूरी दुनिया में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना हो रही है. इसी बीच उनकी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा बढ़ गई है. ब्रिटिश मीडिया ने पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड को लेकर कई रिपोर्ट पब्लिश की हैं.

निजी जीवन में पुतिन बेहद रोमांटिक बताए जाते हैं. करीब एक दशक से उनका नाम एलिना काबएवा के साथ जुड़ता आया है. वो एक जिमनास्ट हैं. 38 साल की काबएवा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. माना जाता है कि एलिना काबएवा राष्ट्रपति पुतिन के जुड़वा बच्चों की मां भी हैं.

कितने समय से पुतिन और एलिना एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं?
साल 2008 में पहली बार एलिना का नाम पुतिन से जुड़ा था. मीडिया टाइकून और केजीबी के पूर्व जासूस एलेक्जेंडर लेबेडेव के मॉस्को से प्रकाशित अखबार ने यह दावा किया था. 

साल 2013 में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अपनी पत्नी ल्यूडमिला से तलाक ले लिया था. इसके बाद एलिना को 'रूस की फर्स्ट लेडी' बताया जाने लगा. तब उन्होंने सार्वजनिक तौर से इस बात से इनकार भी किया था कि वह रूसी राष्ट्रपति की पार्टनर हैं.

Advertisement

लेकिन दोनों के रिलेशन की अफवाहों पर विराम नहीं लगा. कहा जाने लगा कि दोनों ने इंगेजमेंट की और फिर शादी. इसके बाद पारिवारिक जलसा भी हुआ.

साल 2016 में सार्वजनिक तौर पर एलिना रिंग पहने दिखीं. जिसे तब वो कैमरा की नजरों से बचाते भी दिखीं. इसके बाद कई मौकों पर वो अपने वेडिंग रिंग के साथ दिखीं. जिसने अफवाहों को और बल दिया.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और एलिना काबएवा

माना जाता है कि पुतिन के साथ एलिना के बच्चे भी हैं. साल 2017 की बात है. ऐसी बातें चलने लगी कि वो प्रेग्नेंट हैं.  दरअसल, तब वो एक जिम्नास्टिक कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने पहुंची थी. इस प्रोग्राम में वो एक लूज फिटिंग रेड ड्रेस में नजर आईं थीं. ऐसा कहा जाने लगा कि उन्होंने बेबी बंप को छुपाने के लिए वो ड्रेस पहना था.

तब एक रूसी न्यूजपेपर ने अपनी रिपोर्ट में एलिना और पुतिन की इंगेजमेंट की खबर छाप दी थी. लेकिन इसे नकार दिया गया. और फिर संस्थान को क्रेमलिन अथॉरिटी ने बंद करवा दिया.

पुतिन और एलिना के बच्चों को लेकर बातें तब शुरू हुई, जब दोनों की साथ की तस्वीरें सामने आने लगीं. लेकिन रूसी राष्ट्रपति अपनी फैमली और निजी जीवन को लेकर हमेशा सीक्रेट ही रखा है.

एलिना काबएवा

कौन हैं एलिना काबएवा?
एलिना मराटोवना काबएवा एक रूसी राजनेता, मीडिया मैनेजर और एक रिटायर्ड रिदमिक जिम्नास्ट हैं. एलिना का जन्म तब सोवियत संघ का हिस्सा रहे उज्बेकिस्तान में हुआ था. 12 मई, 1983 को. उनके परिवार के लोग खेल-कूद से जुड़े थे. एलिना के पिता मराट काबएवा एक प्रोफेशनल फुटबॉल प्लेयर थे.

Advertisement

अपने पिता की तरह एलिना भी स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाने निकल पड़ी थीं. तीन साल की उम्र में ही. टीनएज में आते-आते एलिना को रिदमिक जिम्नास्ट के उभरते हुए सितारे के तौर पर देखा जाने लगा. साल 2000. सिडनी के एथेंस गेम्स में एलिना ने रिदमिक जिम्नास्ट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. फिर 2004 के एथेंस गेम्स गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया.

एलिना को अब तक के सबसे कामयाब जिम्नास्ट्स में से एक माना जाता है. उन्होंने अपने करियर में 2 ओलंपिक मेडल, 14 वर्ल्ड चैंपियनशिप और 21 यूरोपियन चैंपियनशिप मेडल अपने नाम किया. खेल से रिटायरमेंट के बाद एलिना ने राजनीति में अपना करियर शुरू किया.

वो यूनाइटेड रूस पार्टी से संसद की सदस्य बनाई गईं. इसके बाद वह नेशनल मीडिया ग्रुप की चेयरपर्सन बना दी गईं. बता दें कि नेशनल मीडिया ग्रुप, रूस की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी है.

 

Advertisement
Advertisement