हाल ही में यूएन एड्स की सद्भावना दूत बनीं बॉलीवुड स्टार और आईपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब टीम की सहमालकिन प्रीति जिंटा ने आज यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ होने वाले अपनी टीम के पहले मैच में एचआईवी पीड़ित महिला द्वारा टास कराने का निर्णय लिया है.
इस 35 वर्षीय महिला ने कहा कि वह क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार जाएंगी. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं युवराज सिंह जैसे अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने को बेताब हूं. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. ’’ प्रीति जिंटा ने हाल ही मे कहा था कि हम भारत में एचआईवी, एड्स के बारे मे जागरुकता फैलाना चाहते हैं.