scorecardresearch
 

ये हैं वो 14 भीषण विमान हादसे... कभी हवा में टकरा गए दो प्लेन, तो कभी घाटी में गिरकर हुए टुकड़े-टुकड़े

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा हुआ है. यहां प्लेन के टेक ऑफ के तुरंत बाद यह हादसे का शिकार हो गया. जानकारी के मुताबिक यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ के बाद कुछ दूर मेघानीनगर पास क्रैश कर गया.

Advertisement
X
भारत में हुए भीषण विमान हादसों की सूची
भारत में हुए भीषण विमान हादसों की सूची

गुजरात के अहमदाबाद में भीषण विमान हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए टेक ऑफ हुआ था और कुछ ही देर में हादसे का शिकार हो गया. विमान में 12 क्रू मेंम्बर्स और 230 यात्रियों सहित कुल 242 लोग सवार थे. हादसे में हताहत होने वाले के बारें में फिलहाल को सूचना नहीं मिली है. 

दुर्घटनास्थल पर घने काले धुएं का गुबार उठता नजर आ रहा है. राहत बचाव के लिए रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है. यह पहली घटना नहीं है, जब एअर इंडिया का कोई विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. आजादी के बाद से ही ऐसे कई सारे विमान हादसे हुए हैं, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई. नजर डालते हैं हाल के कुछ बड़े विमान हादसों पर. 

7 अगस्त 2020 कोझीकोड विमान हादसा 
7 अगस्त 2020 को केरल के कोझिकोड (कालीकट) में  एयर इंडिया एक्सप्रेस बोइंग 737-800 विमान हादसे का शिकार हो गया था. इस दुर्घटना में  17 यात्री और क्रू मेंबर (दोनों पायलट सहित) की मौत हो गई थी और 138 लोग घायल हो गए थे. यह हदासा रनवे पर रुकने में असफल होने के कारण विमान 100 फीट गहरी घाटी में गिर गया था. इस हादसे में प्लेन के तीन टुकड़े हो गए थे. भारी बारिश और खराब दृश्यता के कारण विमान हादसे का शिकार हुआ था.

Advertisement

22 मई, 2010 मैंगलोर विमान हादसा 
कर्नाटक के मैंगलोर में 22 मई 2010 को एयर इंडिया  का एक्सप्रेस बोइंग 737-800 नाम का प्लेन क्रैश हो गया था. इस घटना में 158 यात्रियों की मौत हुई थी. विमान में 160 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे. इनमें से केवल 8 बच पाए थे. हादसे की वजह  खराब मौसम के कारण रनवे ओवररन बताया गया था. प्लेन एक घाटी में जाकर गिर गया था और विमान दो हिस्सों में टूट गया था. 

पटना में भीषण विमान हादसा 
बिहार की राजधानी पटना में 17 जुलाई 2000 को अलायंस एयर का बोइंग 737-2A8 विमान हादसे का शिकार हो गया था. इस दुर्घटना में 56 यात्रियों की मौत हो गई थी. इनमें से 51 के शव विमान में मिले थे और 5 ज़मीन पर पाए गए थे.  लैंडिंग के दौरान प्लेन सरकार की आवासीय कॉलोनी पर क्रैश हो गया था. 

1996 में चरखी दादरी मिड-एयर क्रैश
12 नवम्बर, 1996 को दिल्ली के पास हरियाणा के चरखी दादरी में दो विमान हवा में ही टकरा गए थे.  एक विमान सऊदी एयरलाइंस फ्लाइट 763 और दूसरा कज़ाकिस्तान एयरलाइंस फ्लाइट 1907 था. इस हादसे में विमा में सवार सभी 349 लोगों की मौत हो गई थी. यह इतिहास की सबसे भयावह मिड-एयर टक्कर है. यह हादसा कज़ाकिस्तान के पायलट की गलती की वजह से हुआ था. 

Advertisement

इसके अलावा भारत में कई भीषण विमान हादसे हुए हैं.कभी खराब मौसम तो कभी पायलट की गलती की वजह से बड़े विमान दुर्घटनाएं हुईं. यहां देखें पूरी लिस्ट. 


12 जुलाई, 1949
विमान: KLM लॉकहीड कॉन्स्टेलेशन (PH-TDF)
स्थान: घाटकोबर के पास
मौत : 45 (10 चालक दल + 35 यात्री)
कारण: खराब मौसम में लैंडिंग की कोशिश के दौरान पायलट की गलती. इसमें प्रसिद्ध अमेरिकी पत्रकार H.R. Knickerbocker की मृत्यु हो गई थी

14 जून, 1972
विमान: जापान एयरलाइंस फ्लाइट 471
स्थान: पालम एयरपोर्ट के पास
मृत्यु: 85 (82 यात्री + 3 ज़मीन पर)
कारण: जापान - फॉल्स ग्लाइड पाथ सिग्नल | भारत - लेटडाउन प्रक्रिया की अनदेखी

31 मई, 1973
विमान: इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 440
स्थान: पालम एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय
मृत्यु: 48 में से 65 यात्री
कारण: पायलट की गलती

12 अक्टूबर, 1976
विमान: इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 171
स्थान: बॉम्बे (मुंबई)
मृत्यु: सभी 95 लोग
कारण: इंजन फेल होने के कारण विमान में आग

1 जनवरी, 1978
विमान: एयर इंडिया फ्लाइट 855
स्थान: बांद्रा, बॉम्बे के तट के पास
मृत्यु: सभी 213 लोग
कारण: कॉकपिट में यंत्र की विफलता के बाद कैप्टन का दिशा भ्रम

19 अक्टूबर, 1988
विमान: इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 113
स्थान: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर फाइनल अप्रोच
मृत्यु: 130
कारण: पायलट की गलती

14 फरवरी, 1990
विमान: इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 605
स्थान: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंडिंग
मृत्यु: 92
कारण: पायलट की गलती

16 अगस्त, 1991
विमान: इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 257
स्थान: इंफाल के पास
मृत्यु: सभी 69 लोग
कारण: पायलट की गलती

26 अप्रैल, 1993
विमान: इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 491
स्थान: औरंगाबाद, महाराष्ट्र
मृत्यु: 55
कारण: टेकऑफ़ के दौरान रनवे पर ट्रक से टकराव. पायलट की गलती और ट्रैफिक नियंत्रण में चूक.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement