
प्यार में उम्र महज एक संख्या है. इस बात को ये कपल सच साबित कर चुका है. इनकी उम्र में 42 साल का फासला है. बावजूद इनका दावा है कि ये अपने रिलेशनशिप में काफी खुश हैं. इस लड़की की उम्र महज 18 साल है. जबकि उसका बॉयफ्रेंड 60 साल का बुजुर्ग है.
जहां लोग खुद से पांच साल बड़े शख्स को डेट करने से पहले भी चार बार सोचते हैं, वहीं इस कपल के बीच उम्र में इससे भी कई गुना ज्यादा फासला है. इस लड़की का नाम कीशा लुइस है. वो कहती है कि लोग इनके रिलेशनशिप से जलते हैं. इसलिए वो आलोचना करते हैं.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, कीशा एक इन्फ्लुएंसर और फिटनेस एक्सपर्ट हैं. उनके बॉयफ्रेंड का नाम दिमित्रियास है. कपल साथ में जिम में एक्सरसाइज करता है. साथ ही रोमांटिक वीडियो शेयर करता है. दोनों का ही फिटनेस से काफी प्यार है.
इन्होंने 2022 की शुरुआत में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. लेकिन कीशा और दिमित्रियास के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना होती है. लोग इनका काफी मजाक भी उड़ाते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि इनका रिश्ता ही गलत है. एक यूजर ने कपल के वीडियो पर कमेंट करते हुए कीशा को 'गोल्ड डिगर' कहा. एक अन्य यूजर ने कहा कहा, 'ये सही है कि पैसा खुशी लेकर आता है.'
लोगों के इस तरह के कमेंट देखने के बाद कपल ने उन्हें जवाब भी दिया है. एक वीडियो में दिमित्रियास ने कहा कि लोग उनके और कीशा के रिलेशनशिप से जलते हैं. कीशा ने भी लोगों को इसी तरह के जवाब दिए. एक शख्स ने कहा कि दिमित्रियास को तो जेल में डालना चाहिए.
इसके जवाब में कीशा ने लिखा, 'जो हम कर रहे हैं वो गैर कानूनी नहीं है. अगर वो गैर कानूनी होता और चिंता की बात होती, तो जैसा कि तुमने कहा उन्हें जेल हो जाती.' कीशा ने आगे कहा, 'मैं इनकी बेटी की दोस्त नहीं हूं. हम बस मिले. आपको क्या दिक्कत है?'