कुछ दिन पहले चर्चा में आया रणथंभौर नेशनल पार्क के बाघ T24 का शावक सुल्तान पिछले दो महीने से लापता है. T24 मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि सुल्तान के लापता होने से वन-विभाग की मुसीबतें बढ़ गई हैं. सुल्तान (T72) का यूं गायब होना विभाग पर सवालिया निशान भी खड़ा करता है.
पिछले दो साल में रणथमंभौर नेशनल पार्क से एक दर्जन से अधिक बाघ-बाघिन लापता हो चुके हैं. सुल्तान पिछले दो महीने से गायब है लेकिन वन-विभाग ने इस बार भी इस खबर को सामने नहीं आने दिया. पर्यटकों के हस्तक्षेप के बाद ये बात सामने आई.
गैर जिम्मेदारी इतनी कि बात सामने आने से पहले तक वनाधिकारी बाघ T28 को ही सुल्तान बताते रहे. पर अब जबकि सुल्तान के लापता होने की बात सामने आ चुकी है तो वनाधिकारियों की चिंता बढ़ गई है. सुल्तान को खोजने के लिए जगह-जगह कैमरे लगाए जा रहे हैं.
हालांकि वनाधिकारी अब भी अपनी गलती स्वीकार नहीं कर रहे हैं. उनका कहना है कि रणथम्भौर में नर बाघों की संख्या अधिक हो गई है और बाघों के लिये रणथम्भौर का इलाका छोटा पड़ने लगा है. इस वजह से उनके बीच अपने-अपने इलाके को लेकर संघर्ष होने लगा है. ऐसे में कमजोर बाघ अपना इलाका छोड़कर बाहर निकलने लगे हैं.
वन-विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सुल्तान भी कहीं बाहर चला गया है पर, उन्हें उम्मीद है कि वो जल्दी ही वापस आ जाएगा.