scorecardresearch
 

नन्हे हाथी ने मां के संग फुटबॉल खेलने की ऐसी की जिद, Video दिल छू लेगा!

वाइल्डलाइफ की जिंदगी करीब से देखना भी एक अलग नजरिया देता. लेकिन जब ये मुमकिन नहीं हो, तो वक्त निकालकर सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो देखकर ही लोग राहत महसूस करते हैं. ऐसा ही एक जानवरों की जिंदगी की मासूमियत को दिखाता एक वीडियो लोगों के दिल को छू रहा है. इस वीडियो एक नन्हा हाथी अपनी मां को फुटबॉल खेलने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है. वीडियो इतना प्यारा है की लोगों के दिल को छू रहा है.

Advertisement
X
 (Photos: Lek Chailert/Instagram)
(Photos: Lek Chailert/Instagram)

दुनिया की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग सुकून पाने के लिए अक्सर नेचर की ओर रुख करते हैं. इसी वजह कुछ लोग शहरों की भीड़ से दूर जंगल सफारी का अनुभव लेने जाते हैं. वाइल्डलाइफ की जिंदगी करीब से देखना भी एक अलग नजरिया देता. लेकिन जब ये मुमकिन नहीं हो, तो वक्त निकालकर सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो देखकर ही लोग राहत महसूस करते हैं. 

ऐसा ही एक जानवरों की जिंदगी की मासूमियत को दिखाता एक वीडियो लोगों के दिल को छू रहा है. इस वीडियो एक नन्हा हाथी अपनी मां को फुटबॉल खेलने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है. वीडियो इतना प्यारा है की लोगों के दिल को छू रहा है.

वीडियो में एक प्यारा सा नजारा देखने को मिलता है, जहां एक नन्हा हाथी अपनी मां को फुटबॉल खेलने के लिए मना रहा है, नन्हा हाथी एक गेंद जैसी चीज को बार-बार अपनी मां की ओर धकेलता है, लेकिन मां का खेलने का मन नहीं है. इसके बावजूद, नन्हा हाथी हार नहीं मानता. वो बार-बार कोशिश करता है कि उसकी मां भी उसके साथ खेल में शामिल हो जाए.

देखें वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lek Chailert (@lek_chailert)

यह वीडियो थाईलैंड के एलिफेंट नेचर पार्क की संस्थापक लेक चैलर्ट ने शेयर किया है. 30 अगस्त को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर लोगों को प्यारा लगा ये वीडियो

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है. यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में रिएक्शन भी दिया है. एक यूजर ने लिखा-ये वीडियो मुझे अपना बचपन याद दिला दिया. बचपन में मैं भी ऐसी मां से जिद करता था की वो मेरे साथ खेले. वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा की हम इंसानों और जानवरों में कितनी समानता होती है ये वीडियो देखकर पता चलता है.

लेक चैलर्ट एलीफेंट नेचर पार्क और सेव एलीफेंट फाउंडेशन के फाउंडर हैं. उनके इंस्टाग्राम पेज पर हाथियों से जुड़े कई वीडियो मिलते हैं, जो इन विशाल जीवों की जिंदगी की बारीकियों को खूबसूरती से दिखाते हैं. ये वीडियो उन हाथियों की जिंदगी और उनकी डेलीलाइफ को समझने का मौका देते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement