
जॉर्जिया के एक शख्स ने बताया कि उसने जिस क्रिप्टोकरंसी को साल 2011 में सिर्फ आठ हजार में खरीदा था. सात साल बाद उसी के दम पर उसने एक करोड़ 49 लाख रुपये की लैंबॉर्गिनी कार खरीदी. दरअसल, इस शख्स ने जो क्रिप्टोकरंसी खरीदी थी, उसकी कीमत सात सालों में 320,000 प्रतिशत तक बढ़ गई थी.
'द सन' में छपी एक खबर के मुताबिक, 39 वर्षीय इस शख्स का नाम पीटर सैडिंगटन है. जॉर्जिया के अटलांटा में रहने वाले पीटर एक कंप्यूटर कोडर हैं. दरअसल, साल 2011 में क्रिप्टोकरंसी के दाम 90 प्रतिशत तक गिर गए थे. उस समय पीटर ने करीब आठ हजार रुपये के 45 Bitcoin खरीदे थे.
जब साल 2018 में उन्होंने पाया कि उनके Bitcoin की कीमत करोड़ों में है. तो उस समय उन्होंने अपनी पसंदीदा लैंबॉर्गिनी कार खरीद डाली. अगर देखा जाए तो इस समय उन 45 बिटकॉइन की कीमत 16 करोड़ 95 लाख से भी ज्यादा है.
कंप्यूटर साइंस का अध्ययन करने वाले पीटर ने सीएनबीसी को बताया कि क्रिप्टो को खरीदने से पहले इसके बारे में अध्ययन करना बेहद जरूरी है. क्योंकि कभी-कभी ये रिस्की भी हो सकता है. उन्होंने कहा, ''मैंने पहले क्रिप्टो पर रिसर्च की. इसके बारे में अच्छे से जाना. एक पेपर पर हर चीज नोट करता था.''

हालांकि, पीटर ने ये नहीं बताया कि फिलहाल इस समय उनके पास कितने Bitcoin हैं. जब 2018 में उन्होंने सीएनबीसी से बात की थी, तब उन्होंने बताया था कि उनके पास 1000 से भी ज्यादा बिटकॉइन हैं. पीटर ने बताया, ''वह काफी लंबे अर्से से Bitcoin खरीदते आ रहे हैं. हर शुक्रवार को वह नए बिटकॉइन खरीदते रहते हैं.''
पीटर, VinWiki के सीटीओ भी हैं. यह एक ऐसा स्टार्ट-अप है जो कि इस्तेमाल की गई कारों के लिए ऑटोमोटिव इतिहास प्रदान करता है. इसके अलावा उनके दो यूट्यूब चैनल भी हैं जिसमें क्रिप्टोकंरेंसी को लेकर बताया जाता है. अपनी लैंबॉर्गिनी कार खरीदने को लेकर कहा कि उन्होंने अपने खरीदे हुए Bitcoin से ही इस कार के लिए भुगतान किया है.
वहीं, लैंबॉर्गिनी डीलरशिप के महाप्रबंधक पिएत्रो फ्रिगेरियो ने कहा कि उनकी कंपनी वास्तव में क्रिप्टो को भुगतान के रूप में स्वीकार नहीं करती है, लेकिन निजी मालिकों और खरीदारों के बीच सौदों की सुविधा प्रदान करती है. वेबसाइट कॉइनमैप के अनुसार, दुनिया भर में लगभग 20,000 स्थान हैं जहां आप काफी चीजों की खरीद के लिए Bitcoin का उपयोग कर सकते हैं. लेकिन, यूके के कई कार डीलर ऐसे हैं जो वाहन खरीद के लिए bitcoin को स्वीकार करते हैं.