फिलिस्तीन राष्ट्रीय प्राधिकरण (पीएनए) ने पूर्व राष्ट्रपति यासर अराफात का शव निकाल कर उसकी जांच कराने पर राजी हो गई है. अराफात के परिवार के कुछ सदस्य इसकी मांग कर रहे थे.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक यह फैसला समाचार चैनल अल-जजीरा पर एक खबर के प्रसारित होने के एक दिन बाद लिया गया है. इस खबर में कहा गया था कि अराफात के सामान पर पोलोनियम पाया गया था. इस रिपोर्ट में आशंका जताई गई थी कि शायद अराफात की मौत रेडियोधर्मी पदार्थ पोलोनियम के कारण हुई हो.
फिलिस्तीन सरकार के प्रवक्ता नबिल अबू रिद्ने ने बताया कि अराफात के शव को खोद निकालने में कोई राजनीतिक या धार्मिक अड़चन नहीं है.
राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अल-जजीरा की रिपोर्ट में हुए खुलासे से मिली जानकारियों के आधार पर अराफात की मौत की जांच करने के लिए एक समिति का गठन कर दिया है.
मंगलवार को इस रिपोर्ट के प्रसारित होने के बाद अराफात की विधवा ने उनके अवशेषों की जांच कराने की मांग की थी.