scorecardresearch
 

याहू ने Google की पूर्व अधिकारी को CEO बनाया

याहू ने सोमवार को कहा कि उसने गूगल की एक पूर्व अधिकारी मारिसा मेयर को अपना अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया है. मेयर याहू के निदेशक मंडल में भी शामिल होंगी और उनकी नियुक्ति 17 जुलाई से लागू होगी.

Advertisement
X

याहू ने सोमवार को कहा कि उसने गूगल की एक पूर्व अधिकारी मारिसा मेयर को अपना अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया है. मेयर याहू के निदेशक मंडल में भी शामिल होंगी और उनकी नियुक्ति 17 जुलाई से लागू होगी.

मेयर 1999 में गूगल से जुड़ी थीं और वह गूगल की पहली महिला इंजीनियर थी. हाल में वह गूगल की लोकेशन और स्थानीय सेवा की उपाध्यक्ष के तौर पर काम कर रही थीं.

याहू द्वारा जारी एक बयान में 37 वर्षीय मेयर ने कहा कि याहू के साथ जुड़कर वह सम्मानित और हर्षित महसूस कर रही हैं. मेयर पिछले पांच सालों में याहू की पांचवीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.

Advertisement
Advertisement