scorecardresearch
 

कंप्यूटर को इंसानी दिमाग की नकल करना सीखा रहा है गूगल

अमेरिकी कंपनी गूगल ने कहा है कि वह मानव मस्तिष्क की समझने की क्षमता की नकल करने की कंप्यूटरों की क्षमता को दोगुना कर रही है.

Advertisement
X
गूगल
गूगल

कल्पना कीजिये एक ऐसे कंप्यूटर की, जिसमें मानव मस्तिष्क की तरह चीजों को समझने की क्षमता हो और वह बिना कुछ बताये चीजों को देखते ही उसके बारे में प्रतिक्रिया देता हो.

जी हां यह कल्पना अब हकीकत का रूप ले रही है और दिग्गज अमेरिकी कंपनी गूगल ने कहा है कि वह मानव मस्तिष्क की समझने की क्षमता की नकल करने की कंप्यूटरों की क्षमता को दोगुना कर रही है.

गूगल के फेलो जेफ डीन एंड्रयू एनजी ने अपने ब्लॉग में कहा कि इस प्रकार प्रोग्राम किये गये कंप्यूटरों को जब यूट्यूब पर वीडियो दिखाया गया तो उन्होंने बिल्ली को पहचान लिया.

शोधकर्ताओं ने कहा, ‘हमारी अवधारणा थी कि कंप्यूटर इन वीडियो को देखकर सामान्य चीजों को पहचानना सीख लेगा.’ उन्होंने कहा, ‘वास्तव में हमारे एक कृत्रिम न्यूरोन्स ने बिल्ली की तस्वीर देखने पर बहुत तेजी से प्रतिक्रिया देना सीख लिया है. ध्यान रखने वाली बात यह है कि इस नेटवर्क को कभी भी यह नहीं बताया गया था कि बिल्ली क्या होती है या ऐसी कोई तस्वीर नहीं दी गई थी जिस पर लिखा हो कि यह एक बिल्ली है.’

Advertisement

डीन ने कहा कि कंप्यूटर ने अपने आप ही यह सीख लिया कि बिल्ली कैसी दिखती है.

Advertisement
Advertisement