scorecardresearch
 

चुनाव में अच्‍छे प्रत्‍याशी का समर्थन: केजरीवाल

टीम अन्‍ना के अहम सदस्‍य अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगले चुनाव में अच्‍छे उम्‍मीदवार को समर्थन दिया जा सकता है. उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया है कि टीम अन्‍ना सीधे तौर पर चुनाव में भाग नहीं लेगी.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

टीम अन्‍ना के अहम सदस्‍य अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगले चुनाव में अच्‍छे उम्‍मीदवार को समर्थन दिया जा सकता है. उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया है कि टीम अन्‍ना सीधे तौर पर चुनाव में भाग नहीं लेगी.

आजतक से खास बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि टीम अन्‍ना यह नहीं चाहती है कि चुनाव में एक उम्‍मीदवार को हराकर दूसरे को जिताया जाए.

राजनीतिक माहौल पर निराशा जाहिर करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ने देश को धोखा दिया है.

अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार टीम अन्ना को तोड़ने की साजिश कर रही है. उन्‍होंने कहा कि उनकी टीम के साथ वैसा ही षड्यंत्र किया जा रहा है, जैसा कि रामदेव के साथ किया गया था.

केजरीवाल ने खुलासा किया है कि सलमान खुर्शीद ने जब अन्ना हजारे से मुलाकात की, तो कहा कि इस मीटिंग को गुप्त रखा जाएगा, लेकिन उन्होंने खुद ही सारी खबर मीडिया में लीक कर दी.

टीम अन्ना का कहना है कि जनता बेचैन है और इसी बेचैनी से विकल्प निकलेगा. केजरीवाल ने कहा कि उनकी टीम बेशक चुनाव मैदान में सीधे न उतरे, लेकिन अच्छे उम्मीदवार को समर्थन देने का विकल्प खुला है.

Advertisement
Advertisement