पूर्व कानून मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी ने राष्ट्रपति पद के लिए केंद्रीय मंत्री प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी का विरोध किया और कहा कि वह चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. राष्ट्रपति पद के चुनाव के अंतर्गत 19 जुलाई को मतदान होगा.
जेठमलानी ने शनिवार को फोन पर कहा, 'मैं राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकता हूं. मैं यह फैसला दो-तीन दिनों में कर सकता हूं. मैं प्रणब की उम्मीदवारी का विरोध करता हूं क्योंकि उन्होंने विदेशी बैंकों में काला धन जमा करने वाले लोगों के नाम नहीं बताए थे.'
प्रणब को शुक्रवार को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया, जिसका समर्थन तृणमूल को छोड़कर गठबंधन के सभी घटक दलों सहित समाजवादी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी ने किया.