scorecardresearch
 

हमने प्रणबदा से बहुत कुछ सीखा हैः राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संप्रग के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये गये वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से उनके कार्यालय में मुलाकात करने के बाद कहा, ‘हमने उनसे बहुत कुछ सीखा है.’

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संप्रग के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये गये वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से उनके कार्यालय में मुलाकात करने के बाद कहा, ‘हमने उनसे बहुत कुछ सीखा है.’

राहुल गांधी मुखर्जी से मिलने उनके नार्थ ब्लाक स्थित कार्यालय गये और उनसे मुलाकात करने के बाद उन्होंने कहा कि मुखर्जी एक अत्यंत अनुभवी कांग्रेस नेता हैं.

उन्होंने कहा, ‘हमने उनसे बहुत कुछ सीखा है. यह खुशी की बात है कि वह देश के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं.’

सोमवार को ही कांग्रेस कार्यसमिति ने एक विशेष बैठक कर राष्ट्रपति पद के सत्तारूढ गठबंधन के प्रत्याशी प्रणब मुखर्जी को औपचारिक रूप से विदाई दी. इस बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि कांग्रेस एवं संप्रग के संकट मोचक माने जाने वाले प्रणव मुखर्जी की कमी अखरेगी.

राहुल गांधी कार्य समिति की इस बैठक में भी मौजूद थे. इसके बावजूद वे व्यक्तिगत रूप से मुखर्जी से मिलना चाहते थे. मुखर्जी 28 जून को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. मुखर्जी ने कहा है कि वह 26 जून को वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा देंगे.

Advertisement
Advertisement