scorecardresearch
 

सात अगस्त को होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव

चुनाव आयोग ने उप राष्ट्रपति पद के लिए सात अगस्त को चुनाव कराने की घोषणा की. मौजूदा उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी का कार्यकाल दस अगस्त को समाप्त हो रहा है.

Advertisement
X
चुनाव आयोग
चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने उप राष्ट्रपति पद के लिए सात अगस्त को चुनाव कराने की घोषणा की. मौजूदा उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी का कार्यकाल दस अगस्त को समाप्त हो रहा है.

चुनाव आयोग द्वारा घोषित कायक्रम के मुताबिक चुनाव के लिए अधिसूचना छह जुलाई को जारी की जायेगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई होगी. इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी और 23 जुलाई को नाम वापस लिये जा सकेंगे. अगर जरूरी हुआ तो सात अगस्त को मतदान होगा और उसी दिन शाम को मतगणना करायी जायेगी.

उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों यानी लोक सभा और राज्यसभा के कुल 790 सदस्यों द्वारा किया जाता है. निर्वाचक मंडल में दोनों सदनों के मनोनीत सदस्य भी शामिल हैं. लोकसभा में दो मनोनीत सदस्य हैं जबकि राज्यसभा में मनोनीत सदस्यों की संख्या बारह है.

Advertisement

चुनाव आयोग ने इस चुनाव के लिए लोकसभा के महासचिव को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है.

उपराष्ट्रपति चुनाव के नियमों के मुताबिक इस चुनाव के लिए नामांकन पत्र के साथ प्रस्तावक के रूप में 20 और अनुमोदक के रूप में 20 सदस्यों के हस्ताक्षर होने चाहिए. साथ ही जमानत राशि के रूप में पंद्रह हजार रूपये की राशि भी जमा करनी होती है.

Advertisement
Advertisement