संप्रग द्वारा हामिद अंसारी को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर उतारने के बाद विपक्षी खेमे से जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष शरद यादव को मुकाबले में उतारे जाने की तैयारी है.
सूत्रों के अनुसार, भाजपा के कुछ नेता और अन्य पार्टियों के कुछ नेताओं ने शरद यादव से इस संबंध में बात भी की है. माना जा रहा है कि वह अन्य दलों का समर्थन भी जुटा सकते हैं.
2010 और 2012 में पेट्रोल के दामों में इजाफे के बाद शरद यादव ही ‘भारत बंद’ के आयोजन में आगे रहे थे, जिसको वामदलों और दक्षिणपंथी दलों का भी समर्थन मिला था.
जदयू कहता आया है कि उपराष्ट्रपति चुनाव राष्ट्रपति चुनावों से अलग होगा और इसमें विपक्ष एकजुट रहेगा. राष्ट्रपति पद के लिये राजग के सहयोगी दल जदयू और शिवसेना ने भाजपा के विपरीत जाकर संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन दिया है.
उपराष्ट्रपति पद के लिये उम्मीदवार के तौर पर पहले अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल और भाजपा नेता जसवंत सिंह का भी नाम चर्चा में था.