scorecardresearch
 

इंदिरा का पोता अभद्र भाषा पर उतर आया है: उमा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता एवं 'भाजपा लाओ-प्रदेश बचाओ' की समन्वयक उमा भारती ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को कुछ बोलने से पहले अपने परिवार की संस्कृति का भी ख्याल रखने की सलाह दी.

Advertisement
X
उमा भारती
उमा भारती

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता एवं 'भाजपा लाओ-प्रदेश बचाओ' की समन्वयक उमा भारती ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को कुछ बोलने से पहले अपने परिवार की संस्कृति का भी ख्याल रखने की सलाह दी.

लखनऊ में पार्टी कार्यालय में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उमा ने कहा, 'इंदिरा गांधी का पोता एवं राजीव गांधी का बेटा अभद्र भाषा पर उतर आया है. राहुल को अपने परिवार की संस्कृति का ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि उनकी मां सोनिया गांधी और पिता राजीव जी ने कभी भी हमारे खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया.'

उमा ने राहुल की आलोचना करते हुए कहा, 'राहुल उत्तर प्रदेश में कहते हैं कि माया का हाथी सारा पैसा खा गया. लेकिन मैं यह कहना चाहती हूं कि माया के हाथी को पैसा खिलाने का काम केंद्र सरकार ने ही किया है.'

उमा ने कहा कि दिल्ली में बैठे भ्रष्टाचार में लिप्त बड़े हाथियों को बचाने के लिए राहुल उत्तर प्रदेश में मायावती के हाथी को पैसा खिलाने में लगे हैं ताकि केंद्र में उनकी सरकार बची रहे.

Advertisement
Advertisement