scorecardresearch
 

तमिलनाडुः विधानसभा में विधायकों के मोबाइल फोन लाने पर प्रतिबंध

तमिलनाडु विधानसभा में विधायकों के सदन के भीतर मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. विधानसभाध्यक्ष डी जयकुमार के निर्देश के बाद यह कदम उठाया गया है.

Advertisement
X
पोर्नगेट
पोर्नगेट

तमिलनाडु विधानसभा में विधायकों के सदन के भीतर मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. विधानसभाध्यक्ष डी जयकुमार के निर्देश के बाद यह कदम उठाया गया है.

अश्लील वीडियो मामलाः कर्नाटक के तीन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया

विधानसभाध्यक्ष ने विधानसभा को सूचित किया कि विधानसभा में सभी लोगों के मोबाइल फोन इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है जिसमें मंत्री, विधायक और पत्रकार शामिल हैं.

'रेव पार्टी' में तब्दील हुआ सरकारी म्यूजिक फेस्टिवल

सदस्यों के लिए अलग लॉकर लगाये गए हैं ताकि वे सदन में प्रवेश करने से पहले अपने मोबाइल फोन वहां रख सकें.

उन्होंने कहा कि जलपानगृह और सदस्य लाउंज सहित अलग अलग स्थानों पर पेफोन लगाये गए हैं. विधायकों को स्मार्ट कार्ड मुहैया कराये जाएंगे जिसका टॉकटाइम एक वर्ष के लिए वैध होगा.

अश्लील वीडियो देखते पकड़े गए कर्नाटक के मंत्री

यह कदम कर्नाटक और गुजरात विधानसभाओं में कार्यवाही के दौरान कुछ विधायकों की ओर से पोर्न सामग्री देखते पकड़े जाने के मद्देनजर महत्वपूर्ण है.

Advertisement
Advertisement