श्रीलंका में इस वर्ष आयोजित होने वाले आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक लाख से अधिक टिकट बिक चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को एक बयान में यह बात कही. आईसीसी के मुताबिक, सबसे अधिक टिकट श्रीलंकाई बाजार में बिके हैं.
लगभग 55 प्रतिशत टिकट स्थानीय बाजार में बेचे गए हैं जबकि 40 प्रतिशत टिकट इंटरनेट के जरिए प्रशंसकों की ओर से खरीदे गए हैं. आईसीसी के मुताबिक सबसे अधिक टिकटों की मांग श्रीलंका के मैच और सेमीफाइनल तथा फाइनल मैचों के हैं.
टूर्नामेंट के निदेशक उपेखा नेल ने बयान के जरिए कहा, 'क्रिकेट प्रशंसकों में इस वर्ष आईसीसी ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप को लेकर इतनी उत्तेजना है कि कम समय में एक लाख से अधिक टिकटों की बिक्री इसका गवाह है.'
उल्लेखनीय है कि आईसीसी ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन श्रीलंका में 18 सितम्बर से सात अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा.