श्रीलंका के आगामी दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन चार जुलाई को किया जाएगा. टीम इंडिया इस दौरे पर पांच वनडे और एक ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.
बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने कहा, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति मुंबई के क्रिकेट सेंटर में चार जुलाई को बैठक करके श्रीलंका में जुलाई अगस्त में होने वाली एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीमों का चयन करेगी.’
श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला का आयोजन 22 जुलाई से चार अगस्त तक किया जाएगा जिसके बाद सात अगस्त को पाल्लेकल स्टेडियम में एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा.
मार्च में बांग्लादेश में एया कप के बाद यह भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा.