scorecardresearch
 

ICC अध्यक्ष के रूप में पवार की पारी खत्म

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में शरद पवार का कार्यकाल गुरुवार को खत्म हो गया. न्यूजीलैंड के एलेन इसाक ने आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस में अगले दो साल के लिये बागडोर संभाल ली है.

Advertisement
X
शरद पवार
शरद पवार

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में शरद पवार का कार्यकाल गुरुवार को खत्म हो गया. न्यूजीलैंड के एलेन इसाक ने आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस में अगले दो साल के लिये बागडोर संभाल ली है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष साठ बरस के इसाक आईसीसी के आठवें अध्यक्ष बने. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर डेविड रिचर्डसन नये मुख्य कार्यकारी होंगे जो हारून लोर्गट की जगह लेंगे.

मौजूदा स्वरूप में यह पद संभालने वाले इसाक आखिरी अध्यक्ष होंगे. उनके 2014 में पद छोड़ने के बाद अध्यक्ष की भूमिका बंट जायेगी. पिछले दो साल से इसाक आईसीसी के उपाध्यक्ष थे. आईसीसी के संविधान में संशोधन के बाद

अब हर दो साल के लिये एक चेयरमैन की नियुक्ति होगी जो प्रमुख रहेगा.

इसाक ने कहा कि जब मैं पिछले अध्यक्षों को देखता हूं तो मुझे इस पद का महत्व पता चलता है. मुझे इसका इल्म है कि काफी मेहनत करनी होगी ताकि खेल को मौजूदा स्थिति में बनाया रखा जा सके.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगले दो साल में चुनौतियां कम कठिन नहीं होंगी. हम भाग्यशाली हैं कि इस अनूठे खेल के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन अलग अलग प्रारूप हैं. इसाक ने कहा कि हमें उन सभी को महफूज रखना है और बढाना है. मैं पूरी ईमानदारी और मेहनत से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करूंगा.

Advertisement
Advertisement