इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला के लिए श्रीलंकाई टीम में विकेट कीपर बल्लेबाज प्रसन्ना जयवर्धने और ऑफ स्पिनर सूरज रणदीव की वापसी हुई है.
पिंडली की चोट के कारण हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज इस श्रृंखला में नहीं खेल सकेंगे. श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच 26 से 30 मार्च तक गॉल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम में जयवर्धने और रणदीव को शामिल नहीं किया गया था. जयवर्धने को चोट के कारण जबकि रणदीव को खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर थे.
रणदीव ने हाल में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीम में वापसी की है. रणदीव ने मौजूदा घरेलू सत्र में पांच प्रथम श्रेणी मैचों में 37 विकेट झटके हैं. उन्होंने श्रीलंका के लिए अब तक छह टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 21 विकेट झटके हैं.
पिंडली की चोट के कारण मैथ्यूज एशिया कप और कामनवेल्थ बैंक सीरीज के फाइनल मुकाबलों में नहीं खेल सके थे. इस चोट के कारण एक हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर उनका भविष्य खतरे में दिख रहा है. उनके स्थान पर चमारा सिल्वा टीम में जगह पाने में सफल रहे हैं. महेला जयवर्धने टीम की कमान संभालेंगे.
श्रीलंका की 14 सदस्यीय संभावित टेस्ट टीम इस प्रकार है: महेला जयवर्धने (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, थरंगा परानाविताना, लाहिरू थिरिमान्ने, कुमार संगकारा, चमारा सिल्वा, थिलन समरवीरा, दिनेश चांडीमल, प्रसन्ना जयवर्धने, सुरंगा लकमल, धम्मिका प्रसाद, चनाका वेलेगेदेरा, सूरज रणदीव और रंगना हेराथ.