scorecardresearch
 

जिनेवा में राजेंद्र बाबू की घड़ी अब नहीं होगी नीलाम

नीलामी घर सॉथबी ने देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की रोलेक्स घड़ी की नीलामी स्थगित कर दी है.

Advertisement
X
डॉ. राजेंद्र प्रसाद
डॉ. राजेंद्र प्रसाद

नीलामी घर सॉथबी ने देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की रोलेक्स घड़ी की नीलामी स्थगित कर दी है.

भारतीय अधिकारियों ने सॉथबी से रविवार को जिनेवा में इस घड़ी को नीलाम नहीं करने का अनुरोध किया था. डॉ. राजेंद्र प्रसाद को 1950 में पहले गणतंत्र दिवस पर संभवत: उपहार में यह घड़ी मिली थी.

इस घड़ी के 222,000 से लेकर 444,000 डॉलर में नीलाम होने का अनुमान था. सॉथबी स्विटरजरलैंड के प्रवक्ता मैरी बीयट्रिस मोरिन ने बताया कि नीलामीघर ने इस रोलेक्स घड़ी की बिक्री स्थगित करने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement