scorecardresearch
 

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर ‘फैंड्रशिप डे’ की धूम

पहले डाक, फिर टेलीफोन, फिर मोबाइल, एसएमएस और अब सोशल नेटवर्किंग साइट बधाई देने का पसंदीदा माध्यम बन चुके हैं.

Advertisement
X

पहले डाक, फिर टेलीफोन, फिर मोबाइल, एसएमएस और अब सोशल नेटवर्किंग साइट बधाई देने का पसंदीदा माध्यम बन चुके हैं. आज ‘फ्रैंडशिप डे’ या मित्रता दिवस पर इसी बात को साबित करते हुए आम आदमी से लेकर नामचीन हस्तियां तक फेसबुक तथा ट्विटर पर अपने मित्रों को जमकर बधाई दे रही हैं.

‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने मित्रता दिवस की बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘एक मित्र से मिला एक उपहार आपकी खुशियों के लिये शुभकामना है. रिचर्ड बाच की यह पंक्ति मेरे मामले में पूरी तरह से सही है.’

इस मौके पर अक्षय ने अपने एक मित्र द्वारा दी गई बचपन की फोटो को ट्विटर पर अपलोड किया.

‘बंगाली बाला’ बिपाशा बसु ने लिखा, ‘मेरा प्रत्येक दोस्त मेरे लिये भगवान का सबसे कीमती तोहफा है. सभी लोगों को मित्रता दिवस की ढेरो शुभकामनायें. दोस्ती सबसे अद्भुत रिश्ता है.’ अपनी फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के जरिये फिल्म जगत में छा जाने वाली अभिनेत्री अमीषा पटेल ने लिखा, ‘ट्विटर के मेरे सभी दोस्तों को मित्रता दिवस मुबारक हो. ट्विटर आप सभी लोगों से जुड़ने और दोस्त बनाने का बहुत अच्छा माध्यम है. भगवान आपकी मदद करें.’

Advertisement

फिल्मकार मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, ‘एक सच्चा मित्र 10 हजार संबंधियों से ज्यादा कीमती होता है. आप सभी को मित्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनायें.’

लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर भी लोगों ने आज अपने दोस्तों को मित्रतादिवस की ढेरों बधाई दी. फेसबुक के एक सदस्य ने तो एक मित्रता दिवस पर पूरा एक पेज बनाया है जिससे अब तक 27540 लोग जुड़ चुके हैं. इस पेज पर लोग अपने मित्रों के लिये संदेश लिख रहे हैं.

फेसबुक की रहस्यमयी दुनिया के एक अन्य सक्रिय सदस्य ने संयुक्त राष्ट्र के आधिकारिक दस्तावेज के हवाले से बताया कि विश्व मित्रता दिवस का प्रस्ताव सबसे पहले 20 जुलाई 1958 को डाक्टर अर्टेमिओ ब्राचो ने परागुए में अपने मित्रों के साथ रात्रिभोज करते समय दिया था.

Advertisement
Advertisement