हिंदी फिल्म जगत के बेताज बादशाह शाहरूख खान जब भी कुछ नया करते हैं, वह छा जाते हैं और इसका ताजा उदाहरण उनकी सुपरहीरो पर आधारित आगामी फिल्म ‘रा वन’ है जिसकी यू ट्यूब, फेसबुक पर धूम मची हुई है.
पहली बार सुपर हीरो बने ‘किंग खान’ ने अपनी फिल्म रा.वन के प्रचार के लिये एक नया माध्यम अपनाते हुए वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यू ट्यूब पर चैनल शुरू किया है. इस चैनल पर अब तक फिल्म और शाहरूख से जुड़े 26 वीडियो अपलोड किए गए हैं.
यू ट्यूब पर रा वन चैनल की जबर्दस्त धूम है और अब तक करीब 68 लाख लोगों ने इसके आधिकारिक चैनल को देखा है. इस महीने भारत में लोगों ने यू ट्यूब पर सभी श्रेणियों में सबसे ज्यादा रा वन चैनल देखा. यू ट्यूब के मुताबिक 4,347,328 लोगों ने रा वन चैनल देखा.
दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर भी किंग खान की फिल्म को जबर्दस्त शोहरत मिल रही है. फेसबुक पर ‘रा वन’ के पेज को अब तक 193,383 लोगों ने पसंद किया.
इस फिल्म में पहली बार सुपरहीरो बने शाहरूख खान हैरतअंगेज कारनामे करते नजर आयेंगे. यह फिल्म 26 अक्तूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जायेगी.