scorecardresearch
 

सरबजीत ने जरदारी को भेजी नई दया याचिका

पाकिस्तान में मृत्युदंड विवाद का सामना कर रहे भारतीय कैदी सरबजीत सिंह के वकील अवैस शेख ने कहा है कि सरबजीत ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के समक्ष दया की नयी अपील दायर की है.

Advertisement
X
सरबजीत सिंह
सरबजीत सिंह

पाकिस्तान में मृत्युदंड विवाद का सामना कर रहे भारतीय कैदी सरबजीत सिंह के वकील अवैस शेख ने कहा है कि सरबजीत ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के समक्ष दया की नयी अपील दायर की है.

लाहौर जेल में गुरुवार को सरबजीत से मिलने वाले शेख ने उनकी बेटी स्वप्नदीप को ईमेल के जरिये बताया कि उनके पिता ने जरदारी को संबोधित नई याचिका पर हस्ताक्षर कर दिये हैं जिसमें जरदारी से उन्हें 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्हें रिहा करने की अपील की गई है.

शेख ने सरबजीत के हवाले से कहा कि वह हाल ही में अपनी रिहाई की खबर गलत साबित होने पर निराश और दुखी है. शेख का स्वप्नदीप को लिखा गया ईमेल उच्चतम न्यायालय के पूर्व प्रधान न्यायाधीश मार्कन्डेय काट्जू को अग्रसारित किया गया.

काट्जू ने हाल ही में राजस्थान की जेल से वयोवृद्ध पाकिस्तानी वैज्ञानिक खलील चिश्ती की रिहाई का मामला जोरदार तरीके से उठाया था. काट्जू ने गुरुवार रात शेख को लिखा कि सरबजीत को गलत तरीके से दोषी ठहराया गया है. उन्होंने सरबजीत की तत्काल रिहाई की मांग की.

Advertisement

न्यायमूर्ति काट्जू ने कहा, ‘मैंने सरबजीत के मामले का गहन अध्ययन किया है और मैं मानता हूं कि वह खुद पर लाहौर बम विस्फोट मामले में लगाए गए आरोपों का दोषी नहीं है.’ काट्जू ने कहा, ‘अभियोजन पक्ष का मुख्य गवाह शौकत सलीम बाद में अपने बयान से मुकर गया और उसने कहा कि उसने पुलिस के दबाव में बयान दिया.’

उन्होंने कहा कि सरबजीत की कथित स्वीकारोक्ति अन्य सबूत है लेकिन हम अच्छी तरह जानते हैं कि हमारे देशों में इस तरह की स्वीकारोक्ति कैसे (थर्ड डिग्री की प्रताड़ना से) हासिल की जाती है. न्यायमूर्ति काटजू ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ‘हमारे दोनों देशों में, हम अक्सर एक दूसरे के नागरिकों को अत्यंत बुरा कह देते हैं और मेरा दृढ़ शब्दों में मानना है कि खलील चिश्ती और सरबजीत दोनों ही इसी विचारधारा के शिकार हैं.’

उन्होंने कहा कि उन्होंने सरबजीत के मामले के संबंध में जरदारी को कई पत्र भेजे लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने अपने ईमेल की प्रतियां सीनेटरों बाबर और इकबाल हैदर, मानवाधिकार कार्यकर्ता और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की अध्यक्ष अस्मा जहांगीर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विशेष सहायक चौधरी फवद हुसैन को इस अनुरोध के साथ भेजीं कि सरबजीत को न्याय दिलाने के लिए उन्हें प्रयास करना चाहिए.

Advertisement

न्यायमूर्ति काट्जू ने अपने ईमेल की एक प्रति अभिनेता सलमान खान के सचिव को भी भेजी. सलमान ने हाल ही में सरबजीत की रिहाई के लिए एक अभियान चलाया है.

Advertisement
Advertisement