scorecardresearch
 

संगमा ने नहीं मानी हार, जाएंगे कोर्ट

राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद पी ए संगमा ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रणब मुखर्जी को बधाई देने और सफलता की कामना करने के साथ ही अदालत जाने की संभावना से इंकार नहीं किया है.

Advertisement
X
पी ए संगमा
पी ए संगमा

राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद पी ए संगमा ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रणब मुखर्जी को बधाई देने और सफलता की कामना करने के साथ ही अदालत जाने की संभावना से इंकार नहीं किया है. संगमा का आरोप है कि चुनावी प्रक्रिया ‘अत्यंत भेदभावपूर्ण’ थी और गैर संप्रग शासित राज्यों से समर्थन जुटाने के लिए पैकेज, प्रलोभनों और धमकियों का इस्तेमाल किया गया है.

नतीजे आने के बाद संवाददाता सम्मेलन में संगमा ने प्रणब को जीत पर बधाई दी और राष्ट्रपति के लिए खुद को उम्मीदवार बनाए जाने पर भाजपा सहित अन्य दलों का आभार भी व्यक्त किया.

संगमा ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आचार संहिता तैयार किए जाने की मांग की है. गैर संप्रग राज्यों को आर्थिक पैकेज के जरिए लुभाने के मसले को भी उन्होंने उठाया है.

अदालत जाने के मसले पर उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में विचार-विमर्श कर आगे की रणनीति तय करेंगे. पूर्वोत्तर में कम वोट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश का यह हिस्सा मुख्य रूप से केंद्रीय कोषों पर आश्रित है, ऐसे में निष्पक्ष वोट की उम्मीद कैसे की जा सकती है.

Advertisement
Advertisement