scorecardresearch
 

राज्यसभा सांसद बने सचिन तेंदुलकर

विश्व के महानतम क्रिकेटरों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने सांसद पद की शपथ ली है. इसके साथ सचिन तेंदुलकर राज्यसभा सांसद बन गए.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण करके अपनी नयी पारी की शुरुआत कर दी.

सचिन को बीते 26 अप्रैल को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था. 39 साल के मास्टर ब्लास्टर ने राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी के कक्ष में शपथ ली. इस मौके पर सचिन की पत्नी अंजलि भी मौजूद थीं.

सचिन के साथ ही राज्यसभा के लिए मनोनीत की गई अभिनेत्री रेखा और कारोबारी अनु आगा ने पिछले महीने सत्र के दौरान ही शपथ ली थी॰

आईपीएल में व्यस्त होने के कारण सचिन पिछले महीने शपथ नहीं ले सके थे. इसी साल मार्च में इस महान क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक पूरा किया था. क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले वह इकलौते खिलाड़ी हैं.

संसद में भी सचिन का कीर्तिमान

शपथ लेने के साथ सचिन राज्यसभा का सदस्य बनने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. यही नहीं वो सांसद बनने वाले पहले सक्रिय खिलाड़ी हैं.

Advertisement
Advertisement