scorecardresearch
 

यूरो कप-2012: रोनाल्डो के गोल से पुर्तगाल सेमीफाइनल में

विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल की बदौलत पुर्तगाल ने चेक गणराज्य को हराकर यूरो कप-2012 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

Advertisement
X
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो

विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल की बदौलत पुर्तगाल ने चेक गणराज्य को हराकर यूरो कप-2012 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

गुरुवार देर रात खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पुर्तगाल ने चेक गणराज्य को 1-0 से हरा दिया. इस प्रकार पुर्तगाल मौजूदा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है. पुर्तगाल की ओर से कप्तान रोनाल्डो ने मैच के 79वें मिनट में हेडर के सहारे गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई जो निर्णायक साबित हुई. चेक गणराज्य की टीम कोई भी गोल नहीं कर सकी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुर्तगाल ने चेक गणराज्य को हराकर 16 वर्ष पहले की अपनी हार का बदला भी चुकता कर लिया, जब चेक गणराज्य ने उसे इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हराया था. सेमीफाइनल में पुर्तगाल का सामना मौजूदा विश्व चैम्पियन स्पेन और फ्रांस के बीच खेले जाने वाले मैच के विजेता से होगा. मैच के शुरुआती 20 मिनट तक चेक गणराज्य का दबदबा रहा जिनमें वाकलाव पिलार और व्लादिमीर डारीदा ने शानदार खेल दिखाया.

Advertisement

हाफ समय तक कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी. मैच के 33वें मिनट में रोनाल्डो को एक गोल दागने का अच्छा मौका मिला था लेकिन चेक गणराज्य के गोलकीपर और कप्तान पीटर चेक ने उसे विफल कर दिया. इसके बाद मैच के खत्म होने से 11 मिनट पहले रोनाल्डो ने एक शानदार गोल कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

Advertisement
Advertisement