scorecardresearch
 

नेताओं की बयानबाजी से हारे चुनावः राहुल गांधी

दिल्ली में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की करारी हार पर मंथन शुरू हो गई है. राहुल गांधी के नेतृत्व में दो दिनों की बैठक का आयोजन किया जा रहा है.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

दिल्ली में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की करारी हार पर मंथन शुरू हो गई है. राहुल गांधी के नेतृत्व में दो दिनों की बैठक का आयोजन किया जा रहा है.

बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि नेताओं की बयानबाजी से हारे यूपी का चुनाव. हालांकि बैठक में मौजूद यूपी के स्थानीय नेताओं ने दलील दी कि राज्य में संगठन का कमजोर होना हार की मुख्य वजह है. इसके अलावा टिकट बंटवारे में हुई देरी का खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ा.

इसके अलावा स्थानीय नेताओं ने राहुल गांधी के सामने दलील दी कि समाजवादी पार्टी के लोक लुभावन वादों से हुआ कांग्रेस को नुकसान हुआ है.

गौरतलब है कि यूपी विधानभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा करने के लिए आयोजित दो दिनों की बैठक में यूपी के विधायक और सासंद भी हुए शामिल है. इस चुनाव में 20 हजार से ज्यादा वोट पाने वाले उम्मीदवार भी पहुंचे हैं.

Advertisement
Advertisement