कांग्रेस पार्टी राहुल का बचाव करने में जुटी है तो कांग्रेस के विरोधी उलटी हवा तैयार कर रहे हैं. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कानपुर में बाक़ायदा प्रेस को बुलाकर राहुल गांधी का बचाव किया. उनके साथ श्रीप्रकाश जायसवाल भी मौजूद थे. दिग्विजय ने राहुल को कानून का सबसे बड़ा हिमायती बताया और अंदेशा जताया कि राहुल के खिलाफ मुकदमे के पीछे लखनऊ का इशारा और मायावती की चाल है.