scorecardresearch
 

ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं: आरबीआई

भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. साथ ही रिजर्व बैंक ने खाद्य महंगाई दर में वृद्धि की आशंका भी जताई है.

Advertisement
X

भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. साथ ही रिजर्व बैंक ने खाद्य महंगाई दर में वृद्धि की आशंका भी जताई है.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने खराब मानसून का हवाला देते हुए खाद्य महंगाई दर में वृद्धि की आशंका भी जताई है. रिजर्व बैंक ने कहा कि इससे देश में विकास दर भी प्रभावित होगी. आरबीआई के अनुसार विकास दर के 6.5 रहने का अनुमान है.

आरबीआई ने कहा कि वह महंगाई पर काबू करने की हरसंभव कोशिश कर रही है लेकिन मानसून की कमी के कारण महंगाई दर बढ़ सकती है.

मुख्य बिंदु
1. रिजर्व बैंक ने सांविधिक तरलता अनुपात (एसएलआर) एक प्रतिशत घटाकर 23 प्रतिशत किया.
2. रिजर्व बैंक ने अल्पावधि उधारी (रेपो) दर 8 प्रतिशत पर बरकरार रखी. अन्य दरें भी अपरिवर्तित रखीं.
3. रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 7.3 प्रतिशत से घटाकर 6.5 प्रतिशत किया.
4. आरबीआई ने मार्च, 2013 के अंत तक मुद्रास्फीति का अनुमान 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत किया.



Advertisement
Advertisement