रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा में नीतिगत ब्याज दरों में कमी नहीं किये जाने के बावजूद बाजार में मंगलवार को तेजी आयी और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 92 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ.
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरू में बढ़त के साथ खुला लेकिन बाद में रिजर्व बैंक की तिमाही मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत ब्याज दरों में बदलाव नहीं किये जाने से इसमें गिरावट आयी और यह कल के बंद के मुकाबले करीब 140 अंक की गिरावट के साथ 17,004.09 अंक तक नीचे चला गया.
बहरहाल, बाद में रिलायंस, ओएनजीसी, स्टरलाइट जैसी कंपनियों के शेयरों की लिवाली से बाजार में करीब 200 अंक की तेजी आयी. अंत में यह सोमवार के मुकाबले 92.50 अंक या 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,236.18 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 29.20 अंक की बढ़त के साथ 5,229 अंक पर बंद हुआ. एक समय निफ्टी 5,154.05 तक चला गया था.
जहां रिफाइनरी, रीयल्टी, सूचना प्रौद्योगिकी, औषधि तथा धातु शेयरों में अच्छी लिवाली देखी गयी वहीं उपभोक्ता टिकाउ, बैंकिंग तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दबाव रहा. आदित्य बिड़ला मनी के शोध प्रमुख विवेक महाजन ने कहा, ‘रिजर्व बैंक ने सांविधिक तरलता अनुपात (एसएलआर) एक प्रतिशत कम कर 23 प्रतिशत कर दिया. अन्य नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया.
वैश्विक स्तर पर यह उम्मीद बंधी है कि यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) दरों में कटौती करने के साथ कुछ सकारात्मक कदम उठा सकता है. इससे बाजार पर अच्छा असर पड़ा.’ सर्वाधिक गिरावट भारती एयरटेल के शेयर में दर्ज की गयी. कंपनी का शेयर 2.77 प्रतिशत नीचे आया. स्टेट बैंक, हीरो मोटो कार्प तथा जिंदल स्टील में एक-एक प्रतिशत की गिरावट आयी.
कारोबारियों के अनुसार मुद्रास्फीति को देखते हुए रिजर्व बैंक का रुख उम्मीद के अनुरूप है लेकिन वैश्विक बाजार में तेजी से घरेलू बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा. रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से बाजार में सोमवार को 300 अंक से अधिक की तेजी दर्ज की गयी थी. चीन को छोड़कर एशियाई बाजारों में तेजी रही. यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख रहा.
फ्रांस और जर्मनी के बाजारों में तेजी दर्ज की गयी. घरेलू बाजार में जिन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गयी, उनमें ओएनजीसी (3.34 प्रतिशत), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (2.64 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (1.92 प्रतिशत), रिलायंस इंडस्ट्रीज (1.86 प्रतिशत), विप्रो (1.71 प्रतिशत), सिप्ला (1.67 प्रतिशत), एचडीएफसी (1.67 प्रतिशत), हिंडाल्को (1.31 प्रतिशत), मारुति सुजुकी (1.15 प्रतिशत) तथा सन फार्मा (1.06 प्रतिशत) शामिल हैं. गिरावट में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल (2.77 प्रतिशत), स्टेट बैंक (1.27 प्रतिशत), हीरो मोटो कार्प (1.24 प्रतिशत) तथा जिंदल स्टील (1.02 प्रतिशत) शामिल हैं.