scorecardresearch
 

उचित समय पर उचित निर्णय लेंगे: कलाम

पूर्व राष्ट्रपति डॉ़ ए पी़ जे अब्दुल कलाम ने शुक्रवार को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के बारे में कहा कि वह उचित समय पर उचित निर्णय लेंगे.

Advertisement
X
एपीजे अब्दुल कलाम
एपीजे अब्दुल कलाम

पूर्व राष्ट्रपति डॉ़ ए पी़ जे अब्दुल कलाम ने शुक्रवार को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के बारे में कहा कि वह उचित समय पर उचित निर्णय लेंगे.

पटना के बिहटा में एक निजी संस्थान में हाईटेक कम्प्यूटर सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे कलाम ने पत्रकारों द्वारा राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि राष्ट्रपति पद के दूसरे कार्यकाल का विचार अच्छा है, परंतु वह उचित समय पर उचित निर्णय लेंगे.

उल्लेखनीय है कि कलाम दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार शाम पटना पहुंचे. वह पहले राजभवन गए और उसके बाद उन्होंने पटना के पालीगंज के 15 चुनिंदा किसानों से मुलाकात की तथा उनसे परंपरागत खेती में आधुनिक और वैज्ञानिक तकनीक के इस्तेमाल के फायदे, औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती की स्थिति सहित कई विषयों पर बात की. कलाम ने लेमनग्रास, जावा स्रिटोनेला और तुलसी के पौधों का जायजा लिया.

मालूम हो कि वर्ष 2003 में कलाम पहली बार पालीगंज आये थे औ उनकी प्रेरणा से इलाके के किसानों ने आधुनिक और वैज्ञानिक खेती की शुरुआत की थी.

Advertisement
Advertisement