scorecardresearch
 

किसी लाभ के पद पर नहीं हैं प्रणबः केंद्र

पी संगमा के दावे और आपत्तियों को खारिज करते हुए सरकार ने कहा कि संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने नामांकन दाखिल करने से पहले भारतीय सांख्यिकीय संस्थान के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था और वे लाभ के किसी पद पर नहीं हैं.

Advertisement
X
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी

पी संगमा के दावे और आपत्तियों को खारिज करते हुए सरकार ने कहा कि संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने नामांकन दाखिल करने से पहले भारतीय सांख्यिकीय संस्थान के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था और वे लाभ के किसी पद पर नहीं हैं.

संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा, ‘उन्होंने (प्रणब मुखर्जी) अपना नामांकन दाखिल करने के एक सप्ताह पहले, 20 जून को भारतीय सांख्यिकीय संस्थान के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था.

संगमा खेमे ने राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी से मांग की कि प्रणब मुखर्जी का नामांकन रद्द किया जाना चाहिए, क्योंकि वह लाभ के पद पर आसीन हैं.

इस मांग के कुछ कुछ ही देर बाद बंसल का यह बयान आया है. बंसल इस चुनाव में प्रणब मुखर्जी के अधिकृत प्रतिनिधि हैं. उन्होंने कहा कि संगमा खेमे की इस मांग के बाद वह और गृह मंत्री पी चिदम्बरम प्रणब मुखर्जी से मिले. मुखर्जी ने उन्हें बताया कि वह नामांकन दाखिल करने से काफी पहले इस्तीफा दे चुके हैं.

बंसल ने कहा, ‘प्रणब मुखर्जी मंगलवार अपराहन तीन बजे तक निर्वाचन अधिकारी को अपना लिखित उत्तर देंगे.’ बंसल ने कहा कि संगमा का दावा तथ्यात्मक रूप से गलत और कानूनी रूप से नहीं टिकने वाला है.

Advertisement
Advertisement