पेट्रोल के दामों में की गई वृद्धि वापस लिए जाने से प्रधानमंत्री के इंकार के एक दिन बाद केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि वह पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के कारणों के बारे में बताएंगे. साथ ही मुखर्जी ने उम्मीद जताई कि इस मुद्दे पर सहयोगी तृणमूल कांग्रेस के साथ हुए मतभेद जल्द ही दूर हो जाएंगे.
आजतक लाइव टीवी देखनें के लिए क्लिक करें
वित्त मंत्री ने कहा, ‘जहां तक तेल की कीमतों का सवाल है तो मैं बाद में बताऊंगा कि तेल विपणन कंपनियों को यह कदम क्यों उठाना पड़ा.’ इस मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन से अलग होने की धमकी दी है. इस बारे में मुखर्जी ने कहा, ‘मुझे पता चला है कि हमारी अहम सहयोगी तृणमूल कांग्रेस नाराज है. वे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगे और मुझे उम्मीद है कि यह मुद्दा हल हो जाएगा.’ तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने संप्रग के सहयोगियों को विश्वास में लिए बिना पेट्रोल के दाम बढ़ाने के लिए शुक्रवार को केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की थी.
आजतक पर देखें पल-पल की सभी बड़ी खबरें
पार्टी ने इस आधार पर गठबंधन से अलग होने के लिए एक प्रस्ताव स्वीकृत किया कि उसे और उसके मंत्रियों को अंधेरे में रखा जाता है और महत्वपूर्ण मुद्दों की जानकारी नहीं दी जाती. प्रस्ताव में कहा गया है, ‘जब हमारी बात नहीं सुनी जाती और मंत्रिमंडल में हम मौन रहें तो मंत्रिमंडल में बने रहने का महत्व क्या है.’ बाद में बनर्जी ने प्रस्ताव में बदलाव किया और कहा कि जब प्रधानमंत्री कान्स में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन से वापस लौटेंगे तो तृणमूल कांग्रेस प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगेगी.
पेट्रोल के बढ़े दामों पर प्रधानमंत्री का जवाब
तृणमूल कांग्रेस और संप्रग के अन्य सहयोगी दल जैसे द्रमुक तथा राकांपा ने भी पेट्रोल के दामों में वृद्धि की आलोचना की है.