scorecardresearch
 

टेलीफोन टैपिंग की शिकायत: सेना प्रमुख ने इसे ‘मनगढ़ंत’ बताया

सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने अपनी जन्मतिथि को लेकर विवाद के संबंध में बातचीत को सुनने के लिए टेलीफोन टैपिंग के बारे में एक शिकायत के संबंध में मीडिया में आई रिपोर्ट को आज ‘मनगढ़ंत’ करार दिया.

Advertisement
X
जनरल वी के सिंह
जनरल वी के सिंह

सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने अपनी जन्मतिथि को लेकर विवाद के संबंध में बातचीत को सुनने के लिए टेलीफोन टैपिंग के बारे में एक शिकायत के संबंध में मीडिया में आई रिपोर्ट को आज ‘मनगढ़ंत’ करार दिया.

 जनरल सिंह ने यहां एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘काल्पनिक बातों पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं होती. अगर लोग कहानी गढ़ लेते हैं और कुछ गैर जिम्मेदार संपादक इन खबरों को प्रकाशित करने की अनुमति देते हैं तो मैं नहीं मानता कि इसपर प्रतिक्रिया देने की कोई आवश्यकता है.’

सेना में गोला-बारूद की कमी को लेकर रक्षा मंत्रालय को उनकी ओर से पत्र लिखे जाने के संबंध में पूछे जाने पर जनरल सिंह ने कहा कि उन्होंने विभिन्न वस्तुओं की स्थिति के बारे में मंत्रालय को जानकारी दे दी है.

Advertisement

 उन्होंने कहा, ‘रक्षा राज्यमंत्री को जानकारी है. विगत दो वषरें में हमारा प्रयास इस बात को सुनिश्चित करने का रहा है कि सेना की संचालनात्मक तैयारी में सुधार हो. उसके तहत अनेक उपाय हैं. समय-समय पर हम मंत्रालय को जानकारी दे रहे हैं कि कैसे काम चल रहा है और किस चीज की कमी है तथा क्या कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है.’ जनरल सिंह जब मीडिया से बातचीत कर रहे थे तो उस वक्त रक्षा राज्य मंत्री एम एम पल्लम राजू उनके साथ मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement