scorecardresearch
 

टीम अन्‍ना के फोन टैपिंग के आरोप बेबुनियाद: कांग्रेस

कांग्रेस ने हजारे पक्ष के फोन टैपिंग के आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं को परामर्श दिया है कि अगर उन्हें इस बारे में कोई संदेह हो तो वे पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Advertisement
X
अभिषेक मनु सिंघवी
अभिषेक मनु सिंघवी

कांग्रेस ने हजारे पक्ष के फोन टैपिंग के आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं को परामर्श दिया है कि अगर उन्हें इस बारे में कोई संदेह हो तो वे पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘केवल कल्पना से उपजे आरोपों पर जवाब देना जरूरी नहीं है, ऐसे आरोप, जो बिना किसी आधार के लगाए जा रहे हों.’ कांग्रेस के एक और प्रवक्ता राशिद अल्वी ने भी केजरीवाल के आरोपों को ‘निराधार’ बताया.

अल्वी ने कहा, ‘फोन टैप किए जाने का सवाल ही नहीं है. ये निराधार आरोप हैं. अगर उन्हें (हजारे पक्ष को) कोई संदेह है, तो उन्हें प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए.’ केजरीवाल ने सवाल किया, ‘क्या अन्ना हजारे राष्ट्र के लिए खतरा हैं.’ उन्होंने केंद्रीय गृहसचिव से इस सवाल का जवाब मांगा.

उन्होंने नागपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार व्यापक राष्ट्रहित में उस व्यक्ति के फोन टैप करने की अनुमति देती है जो राष्ट्र के लिए खतरा पैदा करता है. मैं नहीं जानता कि हमारे फोन क्यों टैप किए जा रहे हैं.’ केजरीवाल ने कल आरोप लगाया था कि हजारे पक्ष के फोन टैप किए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement