scorecardresearch
 

अमेरिका में कुरान जलाए जाने की पाकिस्तान ने की निंदा

पाकिस्तान ने अमेरिका में मुस्लिम धर्म ग्रंध कुरान की प्रतियां जलाए जाने की निंदा की है. फ्लोरिडा में एक अमेरिकी पादरी टेरी जोन्स ने 28 अप्रैल को कुरान की प्रतियां जला दी थीं.

Advertisement
X

पाकिस्तान ने अमेरिका में मुस्लिम धर्म ग्रंध कुरान की प्रतियां जलाए जाने की निंदा की है. फ्लोरिडा में एक अमेरिकी पादरी टेरी जोन्स ने 28 अप्रैल को कुरान की प्रतियां जला दी थीं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक विदेश मंत्रालय की ओर से बुधवार को कहा गया, 'पाकिस्तान हाल ही में फ्लोरिडा के क्वाट्रेक सेंटर में डव प्रमुख पादरी टेरी जोन्स द्वारा पवित्र कुरान की प्रतियां जलाए जाने की कड़ी निंदा करता है.'

वक्तव्य में कहा गया, 'हमें लगता है कि इस तरह के मूखर्तापूर्ण कृत्यों से दुनिया में सिर्फ नफरत व हिंसा को बढ़ावा मिलेगा.'

मंत्रालय के वक्तव्य में कहा गया है कि सभी सरकारों व संस्थानों की यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि वे सभी धर्मो व पंथों के लोगों में सद्भाव, शांति और एकता को प्रोत्साहित करें.

जोन्स ने ईरान में 32 वर्षीय ईसाई पादरी यूसेफ नादरखानी को कारावास में रखे जाने के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शित करने के लिए कुरान की प्रतियां जलाई थीं.

नादरखानी को 2009 में गिरफ्तार किया गया था और उसे धर्मातरण करने के चलते मौत की सजा सुनाई गई थी. ईरानी सर्वोच्च न्यायालय ने फरवरी में उनकी मौत की सजा पलट दी थी.

Advertisement

अमेरिकी सरकार ने जोन्स से कहा है कि उन्हें अफगानिस्तान में नाटो सेनाओं की सुरक्षा के मद्देनजर कुरान की प्रतियां जलाने जैसे कामों से दूर रहना चाहिए.

Advertisement
Advertisement