scorecardresearch
 

पेस व वेसनीना फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में

भारत के स्टार खिलाड़ी लिएंडर पेस और रूस की उनकी जोड़ीदार एलेना वेसनीना ने एक सेट से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए मैक्स मिर्नयी और लिजेल हबर की शीर्ष वरीय जोड़ी को हराकर फ्रेंच ओपन के मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

Advertisement
X
फाइल फोटो: लिएंडर पेस
फाइल फोटो: लिएंडर पेस

भारत के स्टार खिलाड़ी लिएंडर पेस और रूस की उनकी जोड़ीदार एलेना वेसनीना ने एक सेट से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए मैक्स मिर्नयी और लिजेल हबर की शीर्ष वरीय जोड़ी को हराकर फ्रेंच ओपन के मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

पेस और वेसनीना की पांचवीं वरीय जोड़ी ने उलटफेर करते हुए बेलारूस और अमेरिका की शीर्ष वरीय जोड़ी को एक घंटा और 31 मिनट में 4-6, 7-5, 10-5 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.

भारत और रूस की इस जोड़ी को अगले दौर में मैक्सिको के सेंटियागो गोंजालेस और पोलैंड की क्लाडिया जेन्स इग्नासिक की जोड़ी का सामना करना है जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया के पाल हेनली और रूस की नताली ग्रेंडिन को 6-4, 3-6, 10-5 से हराया.

पेस और वेसनीना अगर सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने में सफल रहते हैं, तो उन्हें फाइनल में महेश भूपति और सानिया मिर्जा की भारत की स्टार जोड़ी का सामना करना पड़ सकता है.

इससे पहले एलेक्जेंडर पेया के साथ जोड़ी बनाने वाले पेस को पुरुष युगल के दूसरे दौर में शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

इस बीच भारत के लिए एक और अच्छी खबर है. भारत के अर्जुन खादे ने लड़कों के युगल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बनाई. अर्जुन और जार्ज ब्रायन पेंटा हिरोरेज की जोड़ी ने पहले दौर में एलेक्सिओस हालेबियां और मिशेल क्रूगर की अमेरिकी जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 से हराया.

Advertisement
Advertisement