scorecardresearch
 

पीसीबी ने श्रीलंका प्रीमियर लीग में खेलने के लिए अफरीदी को मंजूरी दी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को इस महीने शुरू हो रही श्रीलंकन प्रीमियर लीग (एसएलपीएल) में खेलने की मंजूरी दे दी.

Advertisement
X

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को इस महीने शुरू हो रही श्रीलंकन प्रीमियर लीग (एसएलपीएल) में खेलने की मंजूरी दे दी.

पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने श्रीलंकाई अधिकारियों को 10 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उनकी लीग में खेलने की अनुमति दी थी और इस सूची में अफरीदी का नाम भी शामिल है.

अधिकारी ने कहा, ‘हमने अफरीदी सहित अन्य खिलाड़ियों को जरूरी अनुमति और मंजूरी कुछ समय पहले ही दे दी थी. लेकिन अब अगर वह व्यक्तिगत रूप से भी अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते हैं या श्रीलंकाई आयोजन उनकी उपलब्धता पर फिर से पूछते हैं तो हमें उन्हें मंजूरी देने में कोई दिक्कत नहीं है.’ फिलहाल इंग्लैंड के एक घरेलू टी20 टूर्नामेंट में हैम्पशर की ओर से खेल रहे अफरीदी पिछले महीने पीसीबी के साथ विवादों में फंस गए थे क्योंकि बोर्ड ने हैम्पशर की ओर से खेलने के लिए उन्हें एनओसी जारी नहीं किया था.

Advertisement
Advertisement