तेल की कीमत एक बार फिर बढ़ सकती है. दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेज उछाल आया है. कीमत में तेजी आई है क्योंकि ईरान ने यूरोपियन यूनियन के देशों को तेल सप्लाई रोकने की चेतावनी दी है.
ईरान के इस फैसले के बाद तेल की कीमत प्रति बैरल 120 अमेरिकी डॉलर के करीब हो गई है. ईरान ने नीदरलैंड, स्पेन, इटली, फ्रांस, ग्रीस और पुर्तगाल से कहा है कि तेल सप्लाई तभी होगा जब ये देश उससे लंबी अवधि का करार करेंगे और पैसे की अदायगी की पूरी गारंटी देंगे.
गौरतलब है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर यूरोपीय देश ईरान से तेल खरीदने पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है.