पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर हिस्से में बुधवार को एक यात्री वैन में हुए जबरदस्त विस्फोट में छह लोग मारे गए और सात घायल हो गए जियो न्यूज ने खबर दी है कि यह विस्फोट खबर एजेंसी क्षेत्र के जमरूद शहर में हुआ. घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार बम वैन के पिछले हिस्से में लगाया गया था. ये वैन तिराहा घाटी से जमरूद जा रही थी. इसका पता अब तक नहीं चल सका कि बम में धमाका कैसे किया गया था.
प्रधानमंत्री आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने इस घटना की निंदा की है.