पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में एक तालिबान आत्मघाती हमलावर ने पूर्व गृहमंत्री आफताब अहमद खान शेरपाओ और उनके पुत्र के काफिले के पास स्वयं को विस्फोट से उड़ा लिया. हादसे में मंत्री और उनका पुत्र बाल-बाल बचे जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि शेरपाओ खबर-पख्तूनख्वा प्रांत के चारसदा जिले में एक रैली को संबोधित करने के बाद पेशावर जा रहे थे. उसी दौरान उनके काफिले पर हमला हुआ. काफिला जब एक गांव की संकरी सड़क से गुजर रहा था तभी हमलावर ने अपने कमर में बंधी विस्फोटक पेटी से धमाका किया.
अधिकारियों ने बताया कि पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के मंत्रीमंडल में गृहमंत्री रहे शेरपाओ को कोई चोट नहीं आयी है जबकि उनके पुत्र सिकंदर, सांसद मोहम्मद अली और उनके कार चालक को हल्की चोटें आयी हैं. जिला पुलिस प्रमुख निसार खान मारवात ने बताया कि घटना में एक कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.
तहरीक-ए-तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. मोहमंद कबाइली इलाके से तालिबान के एक प्रवक्ता ने पेशावर में पत्रकारों को फोन करके जानकारी दी कि उसके समूह ने हमले को अंजाम दिया है. घायलों को खबर-पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
टेलीविजन फुटेज में शेरपाओ और उनके पुत्र को समर्थकों के साथ अस्पताल से बाहर निकलते दिखाया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में पुलिस का वाहन पुरी तरह जल गया. शेरपाओ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी- एस के प्रमुख और सांसद हैं. उन्होंने पेशावर में संवाददाताओं से कहा कि आतंकवादी हमले अपनी राजनीतिक गतिविधियों को नहीं रोक पाएंगे.
उन्होंने कहा, ‘ऐसे हमले मेरे जीवन का अंग हैं. ऐसे कायरतापूर्ण हमले मुझे भयभीत नहीं कर सकते.’ तालिबान ने शेरपाओ को पहले भी कई बार निशाना बनाया है. तालिबान उनपर उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चलाने और कई कमांडरों को गिरफ्तार करने का दोषी मानते हैं. प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने शेरपाओ पर हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वह इस बात से प्रसन्न हैं कि पूर्व मंत्री सुरक्षित हैं.